नीतीश सरकार के नये मंत्रिमंडल का गठन, किसे कौन सा विभाग मिला; देखें पूरी लिस्ट

21st November 2025

PATNA
नीतीश कुमार के शपथ लेने के बाद नई बिहार सरकार में मंत्रियों के विभागों का औपचारिक बंटवारा कर दिया गया है। अब तक गृह विभाग संभाल रहे नीतीश कुमार ने यह अहम मंत्रालय बीजेपी को सौंप दिया है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी राज्य के नए गृह मंत्री होंगे।

विजय कुमार सिन्हा को भूमि एवं राजस्व विभाग के साथ खान एवं भू-तत्व विभाग मिला है। वहीं मंगल पांडे एक बार फिर स्वास्थ्य मंत्री बने हैं, साथ ही उन्हें विधि विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई है।

दिलीप जायसवाल को उद्योग विभाग, और नितिन नवीन को पथ निर्माण के साथ नगर विकास एवं आवास विभाग सौंपा गया है। कृषि विभाग रामकृपाल यादव के पास गया है, जबकि श्रम संसाधन विभाग का प्रभार संजय टाइगर को दिया गया है। पर्यटन, कला–संस्कृति एवं युवा विभाग की जिम्मेदारी अरुण शंकर प्रसाद को मिली है।

इसके अलावा, सुरेन्द्र मेहता को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, नारायण प्रसाद को आपदा प्रबंधन विभाग, रमा निषाद को पिछड़ा–अति पिछड़ा कल्याण विभाग और लक्ष्मण पासवान को अनुसूचित जाति–जनजाति कल्याण विभाग दिया गया है। श्रेयसी सिंह को आईटी विभाग के साथ खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्रमोद चन्द्रवंशी को सहकारिता और पर्यावरण–वन–जलवायु परिवर्तन विभाग मिला है।
लोजपा को गन्ना उद्योग और लोक स्वास्थ्य अभियांत्रण विभाग दिया गया है, जबकि हम पार्टी को लघु जल संसाधन विभाग मिला है। RLM की ओर से उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश को पंचायती राज विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *