14th November 2025
PATNA
बिहार चुनाव के रुझानों में एनडीए की भारी और एकतरफा बढ़त के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनावी प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाते हुए बीजेपी को खुला निशाना बनाया। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में “SIR मॉडल” के ज़रिए चुनावी खेल हुआ है, लेकिन अब यह पैटर्न उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।
अखिलेश ने बीजेपी पर हमला तेज करते हुए कहा, “भाजपा कोई दल नहीं, बल्कि एक छल है। बिहार में जो साजिश चली, उसका भंडाफोड़ हो चुका है।”
‘CCTV नहीं, अब हमारा PPTV चलेगा’
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निगरानी रखने के लिए नया नारा देते हुए कहा कि अब “CCTV की जगह PPTV चलेगा।” उन्होंने PPTV का मतलब बताया — PDA प्रहरी।
उनके मुताबिक, ये प्रहरी अब हर बूथ और हर स्तर पर चौकन्ना रहेंगे और बीजेपी की किसी भी कोशिश को नाकाम कर देंगे।
रुझानों में NDA की सुनामी, महागठबंधन 50 सीटों के पास भी नहीं
ताज़ा रुझानों में बिहार में एनडीए रिकॉर्ड तोड़ बढ़त की ओर बढ़ रहा है। गठबंधन 191 सीटों पर आगे है, जो कि बहुमत के आंकड़े 122 से बहुत ऊपर है। दूसरी ओर तेजस्वी यादव का महागठबंधन सिर्फ 49 सीटों पर आगे चल रहा है और 50 का आंकड़ा भी नहीं छू पा रहा। अगर ये रुझान अंतिम नतीजों में बदलते हैं तो यह बिहार की राजनीति में एनडीए की सबसे बड़ी जीतों में से एक मानी जाएगी।




