धनबाद में क्यों बढ़ गई है iPhone की बिक्री, क्या है कोल माफिया से इसका कनेक्शन, बाबूलाल मरांडी बता रहे हैं ये दिचलस्प वजह, पढ़िये

Ranchi

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य में बड़े पैमाने पर हो रहे कोयला चोरी पर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया।  मरांडी ने कहा कि जब से ईडी की दबिश बढ़ी है और उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोयला चोरी की पोल खोली, तब से धनबाद में अवैध कोयले के ‘धंधे’ पर एक अघोषित आंशिक अल्प विराम लगा है, माफियाओं में डर पैदा हुआ और लूट थोड़ी कम हुई। साथ ही कहा कि धनबाद में इन दिनों आईफोन की बिक्री बढ़ गयी है।

कहा कि लेकिन अब विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि कोयला चोर सक्रिय हो रहे हैं और कानून की आंखों में धूल झोंकने के लिए उन्होंने अपने कम्युनिकेशनका तरीका बदल दिया है।

कहा कि चौंकाने वाली सूचना यह है कि धनबाद के बैंक मोड़  स्थित एक दुकानदार ने हाल ही में करीब 55 iPhones मंगाए हैं। मकसद साफ है सामान्य कॉल ट्रेस होने के डर से अब FaceTime के जरिए पुलिस और माफिया मिलकर कोयला चोरी का सिंडिकेट चलाने की तैयारी में है।

 मरांडी ने केंद्रीय जांच एजेंसियों से आग्रह किया कि धनबाद में अचानक सक्रिय हुए इन आईफोन और इनके खरीदारों और नामी-बेनामी उपयोगकर्ताओ पर कड़ी निगरानी रखी जाए। कहा कि ये चोर चाहे जितनी तकनीक बदल लेंप्रदेश की संपत्ति की लूट रोकवाने के लिये वे इन्हें बेनकाब करते रहेंगे।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *