धनबाद
शनिवार को झरिया के बास्ताकोला इलाके में एक प्रेम प्रसंग ने देखते ही देखते बवाल का रूप ले लिया। दो गुटों के बीच शुरू हुआ मामूली विवाद इतनी तेजी से बढ़ा कि मामला हिंसक झड़प तक पहुंच गया। स्थिति को बिगड़ता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही झरिया थाना के अंतर्गत बस्ताकोला टॉप (टीओपी) से पुलिसकर्मी ललित कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक नितेश पंडित को हिरासत में लिया। लेकिन जैसे ही यह खबर इलाके में फैली, लोगों का गुस्सा भड़क उठा।
टीओपी में घुसकर किया हंगामा, पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला
नितेश की गिरफ्तारी से नाराज़ भीड़ थोड़ी ही देर में झरिया टीओपी पर आ धमकी। वहां मौजूद पुलिसकर्मी ललित कुमार को भीड़ ने घेर लिया और बुरी तरह पीट दिया। इतना ही नहीं, उपद्रवियों ने टीओपी कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की, जिससे सरकारी संपत्ति को भी नुकसान हुआ।
पुलिस बल पहुंचा, उपद्रवी फरार
घटना की सूचना मिलते ही झरिया थाना समेत अन्य थानों से भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस को आता देख उपद्रवी वहां से भाग खड़े हुए। इधर, गंभीर रूप से घायल आरक्षी ललित कुमार को आनन-फानन में इलाज के लिए धनबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इलाके में तनाव, पुलिस जुटी जांच में
इस घटना के बाद से बास्ताकोला और आसपास के क्षेत्रों में तनाव का माहौल है। पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है और उपद्रवियों की पहचान करने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। झरिया पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और कहा है कि दोषियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय प्रशासन अलर्ट पर
हालात को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है, ताकि किसी भी तरह की नई अशांति को रोका जा सके। झरिया के अनुमंडल पदाधिकारी और अन्य अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।




