LATEHAR
झारखंड के लातेहार जिले में नक्सल संगठन जेजेएमपी (JJMP) को बड़ा झटका लगा है। बुधवार को इस संगठन के दो सक्रिय नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया, जिनमें से एक पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वालों में गुमला निवासी ब्रजेश यादव और लातेहार के हेरहंज इलाके के एरिया कमांडर अवधेश लोहरा शामिल हैं।
आत्मसमर्पण समारोह लातेहार एसपी कार्यालय के सभागार में आयोजित हुआ, जहां पलामू आईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, लातेहार एसपी कुमार गौरव, सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट राजेश सिंह और सीआरपीएफ कमांडेंट यादराम बुनकर मौजूद रहे। दोनों नक्सलियों का समाज की मुख्यधारा में वापसी पर माला पहनाकर स्वागत किया गया।
एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में लगातार चल रहे अभियान से जिले में नक्सलियों की कमर टूट चुकी है। बताया जा रहा है कि पुलिस के बढ़ते दबाव और आत्मसमर्पण नीति के प्रति भरोसे के कारण दोनों ने पुलिस से संपर्क किया और सरेंडर की इच्छा जताई।
पलामू आईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने इस मौके पर कहा कि, “लातेहार में अब तक 21 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जो बड़ी उपलब्धि है। सरकार की आत्मसमर्पण नीति बेहद लाभकारी है और इससे नक्सली बेहतर जीवन की ओर लौट सकते हैं।” उन्होंने क्षेत्र के बाकी नक्सलियों से भी नीति का लाभ उठाने की अपील की।
एसपी कुमार गौरव ने कहा कि पुलिस का लक्ष्य मार्च 2026 तक जिले से नक्सलवाद का पूर्ण सफाया करना है। उन्होंने कहा, “या तो नक्सली आत्मसमर्पण करेंगे या फिर मारे जाएंगे।” ब्रजेश यादव पर 10 और अवधेश लोहरा पर 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एसपी ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक 21 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है और कई हथियार बरामद हुए हैं। आत्मसमर्पण करने वालों को सरकार की नीति के तहत पूरी सहायता दी जाएगी ताकि उनके परिवार और बच्चे सामान्य जीवन जी सकें।
इस मौके पर सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट राजेश सिंह, सीआरपीएफ के कमांडेंट यादराम बुनकर, डीएसपी अरविंद कुमार, बालूमाथ डीएसपी विनोद रवानी समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।




