Ranchi
झारखंड एसीबी ने IAS विनय चौबे से जुड़े आय से अधिक संपत्ति मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके ससुर सत्येंद्र नाथ त्रिवेदी और साले शिपिज त्रिवेदी को समन भेजा है। दोनों को गुरुवार को पूछताछ के लिए तलब किया गया है। अब सबकी निगाहें इस पर टिक गई हैं कि क्या दोनों एसीबी के सामने पेश होते हैं या नहीं, क्योंकि जांच एजेंसी इनके माध्यम से विनय चौबे के वित्तीय लेन-देन की अहम कड़ियां जोड़ना चाहती है।
IAS विनय चौबे पर पहले से ही शराब घोटाला, वन भूमि घोटाला और सेवायत भूमि घोटाला से जुड़े आरोप हैं। इसी सिलसिले में ACB ने उनके खिलाफ एक और FIR दर्ज की है, जिसका नंबर 20/2025 है। इस FIR में विनय चौबे के साथ उनकी पत्नी स्वप्न संचिता, नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह और उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह, विनय सिंह के साले शिपिज त्रिवेदी, शिपिज की पत्नी प्रियंका त्रिवेदी और विनय चौबे के ससुर सत्येंद्र नाथ त्रिवेदी को भी आरोपी बनाया गया है। सभी पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 13(1)(b), 13(2) और भारतीय न्याय संहिता की धारा 49 व 61(2) के तहत केस दर्ज है।
एसीबी की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सभी आरोपियों ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने और उसे अलग-अलग खातों में निवेश करने में सक्रिय भूमिका निभाई। जांच के मुताबिक, विनय चौबे ने नौकरी के दौरान करीब 2.20 करोड़ रुपये की वैध आय अर्जित की, जबकि उनके और उनके सहयोगियों व परिजनों के खातों में लगभग 3.47 करोड़ रुपये का प्रवाह मिला। इस आधार पर एसीबी का दावा है कि विनय चौबे के पास करीब 1.27 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति है, जो उनकी ज्ञात आय से 53 प्रतिशत अधिक बताई जा रही है।

