शिल्पी नेहा तिर्की ने अनुग्रह अनुदान राशि का किया वितरण, कहा- योजनाओं की जानकारी जरूरी, सरकार हर वर्ग को देती है लाभ

29th November 2025

 

RANCHI

मांडर प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्राकृतिक आपदा (वज्रपात, अतिवृष्टि), सड़क दुर्घटना और मकान क्षति से प्रभावित कुल 43 लाभुकों को अनुग्रह अनुदान राशि का वितरण किया गया। राशि का वितरण राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया। इस दौरान किसानों के बीच गेहूं और चना बीज भी बांटे गए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि यह सहायता पीड़ित परिवारों को दोबारा खड़े होने में बड़ी मदद करती है—चाहे आश्रितों का भविष्य हो या टूटे हुए मकान की मरम्मत। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के लिए कई तरह की योजनाएँ चलाती है, लेकिन जानकारी के अभाव में लोग लाभ से वंचित रह जाते हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि प्राकृतिक आपदा या सड़क दुर्घटना में मृत्यु के मामलों में पोस्टमार्टम आवश्यक है, अन्यथा अनुग्रह राशि का लाभ नहीं मिल पाता।

मंत्री ने कहा कि कुछ लोग गांवों में योजनाओं को लेकर भ्रम फैलाते हैं और चाहते हैं कि ग्रामीण सरकारी योजनाओं से दूर रहें। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग योजना प्रक्रिया पूरी कर लाभ उठाएँ।
उन्होंने युवाओं और ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए कहा कि मेहनत, लगन और मजबूत इच्छाशक्ति से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

कार्यक्रम में BDO चंचला कुमारी, प्रखंड अध्यक्ष मंगा उरांव, सरिता तिग्गा और फिलिप सहाय एक्का मौजूद थे।

हेशमी में शहीद शेख भिखारी स्टेडियम का उद्घाटन, खिलाड़ियों को मिला किट

मांडर प्रखंड के हेशमी में शहीद शेख भिखारी स्टेडियम का उद्घाटन और खिलाड़ियों के बीच किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया।

मंत्री ने कहा कि नेक इरादे से शुरू किया गया हर काम सफल होता है, और स्टेडियम के जीर्णोद्धार का कार्य इसका उदाहरण है। कुछ महीने पहले तक जिस स्टेडियम की हालत खराब थी और लोग वहाँ आने से कतराते थे, आज वही मैदान खिलाड़ियों की पहली पसंद बन गया है।

उन्होंने बताया कि नए साल में इस स्टेडियम में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिससे इसकी पहचान और मजबूत होगी।
मंत्री ने यह भी कहा कि रोजाना करीब 200 युवा खिलाड़ी यहां अभ्यास करने और खुद को फिट रखने पहुंचते हैं। खासकर लड़कियों की बढ़ती भागीदारी काबिल-ए-तारीफ है।

मंत्री ने घोषणा की कि स्टेडियम केवल खेल के लिए ही नहीं, बल्कि शिक्षा के लिए भी उपयोगी बने—इसके लिए जल्द ही एक लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी। ग्रामीणों से उन्होंने सरकारी संपत्ति को अपनी संपत्ति की तरह सुरक्षित रखने की अपील की और कहा कि अनुशासन और इच्छाशक्ति से युवा बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं। कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष मंगा उरांव, शमीम अख्तर, सरिता तिग्गा, रशीद और माधुरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *