NEW DELHI
निर्देशक शिवम नायर की भारतीय फिल्म द डिप्लोमेट अब दर्शकों तक सिर्फ सिनेमाघरों या प्लेटफॉर्म्स पर ही नहीं, बल्कि दुनिया भर की उड़ानों में भी पहुंचेगी। Panorama Studios International Limited की सहायक कंपनी Panorama Studios Inflight LLP ने Super Cassettes Industries Private Limited (T-Series) के साथ एक महत्वपूर्ण डील साइन की है। इस समझौते में The Diplomat, Raid 2 और Metro In Dino के एक्सक्लूसिव ग्लोबल एयरबोर्न राइट्स Panorama Studios को मिल गए हैं।
डील के मुताबिक, इन फिल्मों का इन-फ्लाइट वितरण चीन, हांगकांग और मकाऊ को छोड़कर पूरे विश्व में Panorama Studios के अधिकार क्षेत्र में होगा। यह भारतीय फिल्मों की अंतरराष्ट्रीय पहुंच बढ़ाने वाला कदम है, क्योंकि इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट बाजार लगातार विस्तार कर रहा है और भारतीय कंटेंट की मांग भी बढ़ी है।
‘द डिप्लोमेट’ पर विशेष फोकस
फिल्म द डिप्लोमेट को पहले से ही विषय और स्टारकास्ट की वजह से चर्चा मिल रही है। अब इन-फ्लाइट राइट्स मिलने से इसे अतिरिक्त ग्लोबल एक्सपोज़र मिलेगा। Panorama Studios इसे खास रणनीतिक उपलब्धि मान रहा है, जो भविष्य में उनकी अंतरराष्ट्रीय पहचान और मजबूत कर सकती है।
कंपनी ने जुटाए 14.39 करोड़ रुपये
Panorama Studios International Limited ने इसी अवधि में 7 लाख वॉरंट्स को 35 लाख इक्विटी शेयरों में बदलकर 14.39 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी इस पूंजी को कारोबार के विस्तार, नई परियोजनाओं, संभावित अधिग्रहणों और वर्किंग कैपिटल के लिए उपयोग करेगी।
उद्योग विशेषज्ञ इस डील को भारतीय कंटेंट की दुनिया-भर की उड़ानों में बढ़ती लोकप्रियता का संकेत मान रहे हैं। द डिप्लोमेट और अन्य फिल्मों के इन-फ्लाइट अधिकार मिलने से भारतीय सिनेमा की वैश्विक उपस्थिति और मजबूत होगी।
20th November 2025
