RANCHI
जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के दयानंद प्रेक्षागृह में सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 11वीं और 12वीं) के छात्र-छात्राओं के लिए भव्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें पढ़ाई और सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 215 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सभागार छात्रों से भरा हुआ था और पूरे कार्यक्रम में उत्साह, जोश और उपलब्धि का माहौल छाया रहा।
सत्र 2024-25 में अपने-अपने विषयों में सर्वाधिक अंक लाकर ‘विषयगत रैंक होल्डर’ बने विद्यार्थियों को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। प्रमुख विजेताओं में अंग्रेजी के लिए मंतशा जावेद खान, वैष्णवी राज, ज्ञानेंद्र गर्ग और शगुन सिंह; भौतिकी और कंप्यूटर साइंस के लिए उत्कर्ष वैभव; गणित के लिए सृष्टि प्रिया; रसायन शास्त्र के लिए वैष्णवी राज; जीव विज्ञान के लिए ज्ञानेंद्र गर्ग; और बायोटेक के लिए शुभांगी सिन्हा शामिल रहीं। इसके अलावा इन्फॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेज में झनक लाल, अर्थशास्त्र और अकाउंटेंसी में नंदिनी रॉय, राजनीतिक शास्त्र में राज नंदिनी, इतिहास और समाज विज्ञान में ऋद्धि सिन्हा, बिजनेस स्ट्डीज में सोनाली कुमारी, एंटरप्रेन्योरशिप में शांभवी सहाय, एप्लाइड मैथ्स में अनुष्का कुमारी, शारीरिक शिक्षा में सुमेरा तारीफ़ व सोहा मन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में कुमारी अनन्या और पेंटिंग में शिमॉन को सम्मानित किया गया।
शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ अंतर-सदनीय प्रतियोगिताओं में भी छात्रों ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। अंग्रेजी और हिंदी निबंध लेखन, वाद-विवाद, क्विज़, एलोक्यूशन, गायन, वादन और नाटक में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को मंच पर मेडल और प्रशस्ति पत्र दिए गए। अभिनय श्रेणी में मनन कुमार पाठक, अक्षत नंदी और जॉनना तिर्की को ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’ का पुरस्कार प्राप्त हुआ।
स्टूडेंट्स रिप्रेजेंटेटिव काउंसिल (SRC) की कल्चरल, एकेडमिक्स, स्पोर्ट्स और टेक्निकल टीम के कप्तानों और उपकप्तानों को भी उनके उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए मंच पर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य समरजीत जाना ने तैत्तिरीय उपनिषद के मंत्र ‘सह नाववतु सह नौ भुनक्तु’ का उल्लेख करते हुए गुरु-शिष्य परंपरा, सहयोग और साझा ज्ञान की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पुरस्कार सिर्फ धातु या कागज़ का नहीं, बल्कि उस मेहनत का प्रमाण है जो छात्रों को भविष्य में और बेहतर करने की प्रेरणा देता है और विनम्रता के साथ आगे बढ़ने का मार्ग दिखाता है।
समारोह के अंत में उपप्राचार्य बी.एन. झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया और छात्रों की निरंतर प्रगति की सराहना की। कार्यक्रम में उपप्राचार्य संजय कुमार, अनुपमा श्रीवास्तव, विभिन्न विभागों के प्रभाग प्रभारी, छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष एल.एन. पटनायक, कार्यक्रम समन्वयिका सुष्मिता मिश्रा, NSS कार्यक्रम पदाधिकारी शशांक सिन्हा और वरिष्ठ शिक्षक डॉ. मोती प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली में प्रतिभा का सम्मान: सीनियर सेकेंडरी के 215 मेधावी छात्र पुरस्कृत
3rd December 2025

