RANCHI
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने वाले सोमेश सोरेन ने आज विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ले ली। विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सोमेश को बधाई और जोहार कहा।
सोमेश सोरेन दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र हैं। उनके पिता के निधन के बाद अगस्त 2025 में यह सीट रिक्त हुई थी। उपचुनाव में सोमेश ने भारी बहुमत से जीत हासिल कर यह सीट एक बार फिर सोरेन परिवार के खाते में पहुंचाई।
शपथ लेने के बाद जारी अपने संदेश में सोमेश ने कहा कि यह शपथ केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि घाटशिला की जनता के विश्वास, संघर्ष और उम्मीदों का सम्मान है। उन्होंने कहा कि वे अपने पिता के अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे और क्षेत्र के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे।
उधर, राजनीतिक हलकों में एक बार फिर यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या भारी जीत के बाद सोमेश सोरेन को मंत्री बनाया जा सकता है। विशेष रूप से इसलिए क्योंकि रामदास सोरेन के निधन के बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग का प्रभार इस समय मुख्यमंत्री के पास है।
पार्टी के भीतर भी पहले यह मांग उठ चुकी है कि हाजी हुसैन अंसारी और जगन्नाथ महतो की तरह, सोमेश सोरेन को भी मंत्री पद दिया जाए। अब उपचुनाव में उनकी निर्णायक जीत ने इस संभावना को और मजबूत कर दिया है।
घाटशिला के नवनिर्वाचित विधायक सोमेश सोरेन ने ली शपथ, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी बधाई
21st November 2025

