झारखंड में मिलेट मिशन के किसानों को राहत, 35 हजार किसानों के खाते में कल जाएंगे 15.6 करोड़ रुपये

11th December 2025


RANCHI  

झारखंड में मिलेट मिशन से जुड़े किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की शिल्पी नेहा तिर्की ने जानकारी दी कि राज्य सरकार कल, 12 दिसंबर को मोटे अनाज की खेती करने वाले लगभग 35 हजार किसानों के बैंक खातों में DBT के माध्यम से 15.6 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरण करने जा रही है।

यह प्रोत्साहन राशि राज्य के उन किसानों के लिए है, जिन्होंने 52 हजार एकड़ में मिलेट (मोटे अनाज) की खेती की है। विभाग की ओर से मिलेट मिशन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रति एकड़ 3,000 रुपये प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया है।

शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य सिर्फ घोषणा करना नहीं, बल्कि जमीन पर बदलाव लाना है। मिलेट मिशन के जरिए किसानों की आय बढ़ाने, खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने, पौष्टिक आहार को बढ़ावा देने और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाने पर विशेष फोकस किया जा रहा है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार अपने वादों पर अमल करने में विश्वास रखती है—“हम सिर्फ कहते नहीं, बल्कि करके दिखाते हैं।”

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *