RANCHI
रांची नगर निगम की इनफोर्समेंट टीम ने आज न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड, रातु रोड क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के दौरान ऑटो स्टैंड परिसर में किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया और मौके पर बनी अवैध संरचनाओं को भी ध्वस्त कर दिया गया।
नगर निगम टीम ने उन दुकानों पर भी कार्रवाई की जो बिना अनुमति के संचालित हो रही थीं। सभी अवैध दुकानें हटाई गईं और पूरे क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि शहर में ट्रैफिक और आम लोगों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
RMC की सख्त कार्रवाई: रातु रोड पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
24th November 2025

