Ranchi
झारखंड के सांसद, विधायक, मंत्री एवं लोकसभा–विधानसभा के पूर्व प्रत्याशियों की महत्वपूर्ण बैठक आज कांग्रेस भवन, रांची में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी के. राजू उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए के. राजू ने झारखंड में शुरू होने वाली एसआईआर प्रक्रिया को अत्यंत संवेदनशील बताते हुए सभी नेताओं को सतर्क रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि “जिस तरह बिहार में 56 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए, वैसी स्थिति झारखंड में न हो, इसके लिए संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत और चौकन्ना रहना होगा।”
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि 15 दिसंबर तक झारखंड के सभी बूथों पर बीएलए की नियुक्ति जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनिश्चित करें और इस प्रक्रिया में सभी सांसद, मंत्री, विधायक एवं पूर्व प्रत्याशी सक्रिय सहयोग दें।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि झारखंड के प्राकृतिक संसाधनों के कारण यह राज्य भाजपा के निशाने पर है, और सत्ता पाने के लिए भाजपा हर संभावित हथकंडा अपना सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा, चुनाव आयोग को “जेबी संस्था” बनाकर, एक सुनियोजित अभियान के तहत आम मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कटवाने का प्रयास कर रही है ताकि आगामी चुनाव में इसका लाभ उठाया जा सके।
उन्होंने कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया को जनता तक पहले से पहुँचाना आवश्यक है, ताकि लोग जागरूक होकर समय रहते अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकें।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक सांसद, विधायक, मंत्री एवं सभी पूर्व प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र के बूथों पर बीएलए की नियुक्ति करेंगे। साथ ही अभी से मतदाता सूची के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू करते हुए एसआईआर के हर बिंदु की जानकारी जनता तक पहुँचाएंगे, ताकि लोग प्रक्रिया को समझकर समय पर भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।
बैठक की जानकारी देते हुए सतीश पौल मुंजनी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार प्रत्येक सांसद विधायक मंत्री लोकसभा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अपने-अपने बुथों के बीएलए नियुक्त होंगे। मतदाता सूची के साथ अभी से मतदाताओं के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू करते हुए एसआइआर के प्रत्येक बिंदु की जानकारी अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को देंगे ताकि एसआइआर के प्रति लोग जागरूक रहें।
बैठक में प्रमुख रूप से सह-प्रभारी डॉ. बेला प्रसाद, भूपेंद्र मारावी उप नेता राजेश कचछप मंत्री राधा कृष्ण किशोर मंत्री दीपिका पांडे, मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, सांसद कालीचरण मुंडा, विधायक रामेश्वर उरांव, रामचंद्र सिंह, भूषण बाड़ा, निशात आलम, ममता देवी, सोनाराम सिंह सिंकू, रामचंद्र सिंह, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, जलेश्वर महतो, जेपी पटेल, अजय नाथ शाहदेव, मुन्ना सिंह, सुधीर चंद्रवंशी, अरुण साहू सहित अनेक वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।




