बिहार की राजनीति में बड़ा फेरबदल, राबड़ी देवी को सर्कुलर रोड का बंगला खाली करने का आदेश  

25th November 2025


PATNA
पटना से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास खाली करने का निर्देश दिया गया है। भवन निर्माण विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है। साथ ही, राबड़ी देवी को बिहार विधान परिषद सदस्यों के लिए निर्धारित 39 हार्डिंग रोड का आवास नया आवंटन के रूप में दिया गया है।

राबड़ी देवी कई वर्षों से 10 सर्कुलर रोड के उसी आवास में रह रही थीं, जहां लालू प्रसाद यादव और परिवार के अन्य सदस्य भी रहते आए हैं। अब भवन निर्माण विभाग का कहना है कि विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष के लिए केंद्रीय पूल से आवास संख्या 39 फाइनल किया गया है।

इधर, यह चर्चा भी तेज है कि तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को भी अपना सरकारी आवास खाली करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि इस दावे की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *