गोड्डा में मोंटे कार्लो कर्मचारियों की समान वेतन की लड़ाई, कंपनी पर दोहरी नीति का आरोप

30th November 2025

 

GODDA

गोड्डा के ललमटिया स्थित मोंटे कार्लो कंपनी में कर्मचारियों की भूख हड़ताल तीसरे दिन भी बिना रुके जारी रही। कर्मचारी 25 नवंबर से कंपनी के मुख्य गेट पर डटे हैं और HPC रेट के तहत समान वेतन लागू करने की मांग उठा रहे हैं।

कर्मचारियों का आरोप है कि बीते तीन वर्षों से उन्हें HPC की निर्धारित वेतन-दर नहीं मिल रही, जबकि कंपनी के कई अन्य कर्मचारियों को यही दर दी जा रही है।
वेतन में दोहरी नीति ने कर्मचारियों में भारी नाराज़गी पैदा कर दी है, जो अब खुलकर विरोध का कारण बन रही है।

कर्मचारी प्रतिनिधियों का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रबंधन को ज्ञापन देकर समाधान की कोशिश की, लेकिन प्रबंधन की ओर से कोई निर्णायक कदम नहीं उठाया गया
उनके अनुसार, मजबूरी में कर्मचारियों को भूख हड़ताल का कदम उठाना पड़ा है।

इधर, ललमटिया थाना पुलिस की टीम लगातार धरना स्थल पर मौजूद है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थिति अभी शांतिपूर्ण है, लेकिन किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

कर्मचारियों ने साफ चेतावनी दी है कि जब तक सभी कर्मचारियों को HPC रेट के अनुसार वेतन और पिछले तीन वर्षों का बकाया नहीं दिया जाता, तब तक आंदोलन वापस नहीं लिया जाएगा।
फिलहाल कंपनी प्रबंधन की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *