रांची: Prime Gurukul ने शुरू किया NEET और JEE के लिए Regular Classroom Program

6th November 2025

Ranchi

Prime Group के अंतर्गत संचालित Prime Gurukul ने आज से NEET और JEE Preparation के लिए Regular Classroom Programme की शुरुआत की है। यह संस्थान लालपुर, रांची में स्थित है।

संस्थान की निदेशक डॉ. नूतन मंडल ने बताया कि “Prime Gurukul, Prime Group का एक यूनिट है, जहाँ हमारा प्रयास रहेगा कि न्यूनतम खर्च में मिडिल क्लास और लोअर मिडिल क्लास परिवारों के बच्चों के डॉक्टर और इंजीनियर बनने के सपनों को पंख दिए जा सकें।”

Prime Group के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. एसएन मंडल ने कहा कि समूह पिछले 15 वर्षों से शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है। अब Prime Gurukul के माध्यम से झारखंड एंव बिहार के विद्यार्थियों को उच्चस्तरीय तैयारी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिलेगा।

Admission अब शुरू हो चुके हैं, जहां —

  1. Junior Wing में कक्षा 8, 9 और 10
  2. Foundation Batch में कक्षा 11 और 12
  3. तथा Target Batch में 12वीं पास छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जा रहा है।

छात्र PRIME TALENT KHOJ 2026 Scholarship Test के माध्यम से ट्यूशन फीस पर 90% तक की स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं।

इस वर्ष कुल ₹3 करोड़ की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी, जिसमें –

  1. School Topper को Smart Watch
  2. District Topper को Study Tablet
  3. State Topper को Bicycle प्रदान की जाएगी।

यह Scholarship Test 23 नवम्बर (रविवार) को Prime Gurukul, लालपुर, रांची सेंटर में आयोजित किया जाएगा। संस्था ने इसके लिए फोन नंबर 7520884430 / 7520884431 जारी किया है।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *