पड़ोसी देश बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट और राजनीतिक उथल-पुथल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम अपने आधिकारिक आवास पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में बांग्लादेश के हालात पर गहन मंथन हुआ। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मामले के अहम पहलुओं को कैबिनेट की कमेटी के सामने रखा। बांग्लादेश में नौकरी में आरक्षण खत्म करने की मांग पर छात्रों के भारी विरोध और हिंसा के बीच वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर भागना पड़ा है।
इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि हमारे रिश्ते सामान्य रहेंगे।
ये भी पढें- ईरान का दावा, देश के अंदरूनी हिस्सों पर हमले की तैयारी कर रहा है इजरायल