मंईयां सम्मान की राशि अब 18 साल की लड़कियों को भी मिलेगी, हेमंत सरकार ने की घोषणा

रांची

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान राशि अब 18 साल की युवतियों को भी मिलेगी। बता दें कि पहले ये राशि 21से 50 साल तक की महिलाओं के लिए निर्धारित की गयी थी। लेकिन 18 से 20 साल की युवतियों को भी ये राशि मिलेगी। सीएम हेमंत सोरेन ने आज नामुकम में मंईयां सम्मान योजना के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये घोषणा की। इसी के साथ मुख्यमंत्री सोरेन ने केंद्र की भाजपा सरकार पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उत्पाद सिपाही परीक्षा में हो रही युवाओं की मौतें ऐसे नहीं हैं, कोरोना के टीके के कारण उनकी मौतें हो रही हैं।

हेमंत ने आरोप लगाया कि भाजपा वालों ने चंदे के लिए सबको कोरोना का टीका लगवाया। हेमंत ने कहा कि उनकी सरकार समाज के हर वर्ग के लिए काम कर रही है। गौरतलब है कि उत्पाद सिपाही परीक्षा में अब तक 13 युवाओं की मौत हो चुकी है और भाजपा मरनेवाले युवाओं के परिजनों को एक लाख रुपये की सहायता राशि देने का एलान कर चुकी है।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *