सीएम हेमंत सोरेन से मिले घाटशिला विधायक सोमेश सोरेन, कल्पना भी रहीं मौजूद  

16th November 2025

Ranchi  

कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में सोमवार को घाटशिला विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक सोमेश सोरेन ने अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें जीत की बधाई देते हुए कहा कि यह विजय घाटशिला की जनता के भरोसे और आकांक्षाओं का परिणाम है।

इस दौरान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि स्वर्गीय रामदास सोरेन द्वारा शुरू किए गए जनहित के कार्यों और उनके अधूरे सपनों को अब सोमेश सोरेन आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि नवनिर्वाचित विधायक जनसेवा और विकास कार्यों के प्रति अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाएंगे।

मुलाकात के दौरान एक सहज और सकारात्मक माहौल रहा, जिसमें मुख्यमंत्री ने नए जनप्रतिनिधि के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *