Khunti
जिले की पुलिस ने अपहरण के एक गंभीर मामले का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए दो अपहृत व्यक्तियों को सुरक्षित बरामद कर लिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है और घटना में प्रयुक्त वाहनों को भी जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक, खूंटी को 12 दिसंबर 2025 को गुप्त सूचना मिली थी कि जरियागढ़ थाना क्षेत्र के तिलमी गांव से पश्चिम बंगाल के वर्दमान जिले से आए हारू मुखर्जी और विजय उरांव का कुछ अपराधियों ने अपहरण कर लिया है। सूचना के अनुसार दोनों को जंगल में छिपाकर रखा गया था और उनसे फिरौती की मांग की जा रही थी।
सूचना की सत्यता की जांच के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष टीम का गठन किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने जंगल से दोनों अपहृत व्यक्तियों को सकुशल बरामद कर लिया। इस मामले में कुल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन, एक स्कूटी और एक मोटरसाइकिल को भी बरामद कर जब्त कर लिया है। खूंटी पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और अपहरण से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

