RANCHI
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को अपने आवास पर JSSC CGL परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से मुलाकात की। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि “अगर इरादे साफ हों, तो मंज़िल मिलकर रहती है।”
सोरेन ने बातचीत के दौरान पेपर लीक प्रकरण पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार ने शुरुआत से ही इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। “जिन लोगों ने गड़बड़ी की, उन्हें खोजकर जेल भेजा गया है। अभी कुछ आरोपी फरार हैं, लेकिन वे भी जल्द पकड़े जाएंगे। वर्षों से जमा धूल को हम साफ कर रहे हैं,” उन्होंने कहा।
मुख्यमंत्री ने न्यायालय के निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि भले ही प्रक्रिया में थोड़ा समय लगा, लेकिन अंतिम फैसला निष्पक्ष रहा और इससे योग्य उम्मीदवारों का हौसला बढ़ा है।
उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि यह सफलता सिर्फ मेहनत का परिणाम नहीं, बल्कि ईमानदारी और धैर्य की जीत भी है।
सोरेन ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “जब वे सरकार में थे, 18 साल में सिर्फ 4 JPSC परीक्षाएं हुईं, जबकि हमारी सरकार ने 5 साल में 4 JPSC कराईं।”

