घाटशिला उपचुनाव: पुलिस प्रशासन राज्य सरकार का टूल किट न बने- भाजपा

9th November 2025

Ranchi/Ghatshila


भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने आरोप लगाया है कि घाटशिला उपचुनाव में झामुमो और सत्ताधारी गठबंधन पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के लिए ठोस कदम उठाए।

आदित्य साहू ने रविवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि राज्य सरकार को पुलिस प्रशासन को अपने “टूलकिट” की तरह इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी गठबंधन को अपनी हार साफ दिखाई दे रही है, इसलिए वह धनबल और प्रशासनिक प्रभाव दोनों का सहारा लेने की कोशिश में है।

साहू ने कहा, जनता परिवर्तन के मूड में है, इसलिए मुख्यमंत्री से लेकर सत्ताधारी दल के मंत्री और विधायक तक बौखलाए हुए हैं। उनके बयानों में झल्लाहट साफ दिख रही है।”

उन्होंने दावा किया कि सुदूर ग्रामीण इलाकों के लगभग 50 बूथों पर सत्ताधारी गठबंधन की विशेष नजर है, जहां प्रशासनिक दबाव की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने चुनाव आयोग से इन बूथों पर विशेष निगरानी की मांग की।

भाजपा सांसद ने कहा कि यह उपचुनाव झारखंड को बचाने, उसकी छवि और सम्मान को बचाने” का चुनाव है। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर घाटशिला की जनता भ्रष्ट और निकम्मी सरकार के खिलाफ उलगुलान” की शुरुआत करेगी।

प्रेसवार्ता में बालमुकुंद सहाय, सरोज सिंह, रोशनलाल चौधरी और अशोक बड़ाईक भी मौजूद थे।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *