India, Clinch , Champion Spirit Cup , Clean Sweep, Nepal
SPORT DESK
भारत और नेपाल के बीच खेली गई दिव्यांगजन अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट सीरीज़ चैंपियन स्पिरिट कप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कप पर कब्जा कर लिया। तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारत ने नेपाल को 4 विकेट से हराकर सीरीज़ में 3–0 से क्लीन स्वीप किया।
नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की और रमजान अली की 53 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 132 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से सैयद शाह अजीज ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट झटके और नेपाल की पारी को सीमित स्कोर पर रोक दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की ओर से आकिब मालिक ने 36 गेंदों में धमाकेदार 71 रन बनाए, जबकि धर्मेंद्र कुमार ने 17 रनों का योगदान दिया। भारतीय टीम ने 17.2 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
सीरीज़ में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए आकिब मालिक राहुल को मैन ऑफ द सीरीज़ चुना गया, जबकि निर्णायक मुकाबले में शानदार गेंदबाज़ी के लिए सैयद शाह अजीज को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
बेस्ट बॉलर का पुरस्कार शाजिद तंबोली को, बेस्ट बल्लेबाज़ का सम्मान सूवरो जोरडर को मिला। नेपाल के सुखलाल अंसारी को बेस्ट फील्डर चुना गया।
यह टूर्नामेंट उषा मार्टिन विश्वविद्यालय परिसर, अनगड़ा स्थित अमिताभ चौधरी क्रिकेट स्टेडियम, रांची में आयोजित किया गया था। आयोजन झारखंड डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा विभिन्न सामाजिक और शैक्षणिक संस्थाओं के सहयोग से किया गया।
समापन अवसर पर झारखंड के आईजी सीआईडी असीम विक्रांत मिंज ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। टेंडर हार्ट विद्यालय की ओर से विजेता टीम को ₹31,000, उपविजेता टीम को ₹25,000 और व्यक्तिगत पुरस्कार विजेताओं को ₹2,100 की प्रोत्साहन राशि दी गई।
कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि, सामाजिक प्रतिनिधि और आयोजन से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में मुकेश कंचन, राहुल मेहता, सरिता सिन्हा सहित अन्य सहयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

