CM हेमंत सोरेन झारखंड हाईकोर्ट के सिल्वर जुबिली समारोह में शामिल होंगे, स्वीकार किया आमंत्रण

14th November 2025


RANCHI

 झारखंड हाईकोर्ट के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित “Silver Jubilee Celebration of High Court of Jharkhand” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण दिया गया है। मुख्यमंत्री से यह मुलाकात कांके रोड स्थित उनके आवासीय कार्यालय में हुई।

मुख्यमंत्री से प्रधान सचिव-सह-विधि परामर्शी (न्याय) नीरज कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को भेंट कर उन्हें 15 नवंबर 2025 को हाईकोर्ट परिसर में होने वाले सिल्वर जुबिली समारोह में सम्मिलित होने का आमंत्रण सौंपा।

मुख्यमंत्री ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि झारखंड हाईकोर्ट ने पिछले 25 वर्षों में राज्य की न्यायिक व्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *