Ranchi
झारखंड की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर राज्यभर में स्वैच्छिक रक्तदान महाअभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद रक्तदान कर की। झारखंड मंत्रालय परिसर में आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में मुख्यमंत्री ने रक्तदान किया और राज्यवासियों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने कहा, “आपका एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद की जान बचाने में मददगार साबित हो सकता है। आइए, मिलकर झारखंड को जीवनदान देने वाला राज्य बनाएं।”
यह अभियान 12 नवंबर से 28 नवंबर 2025 तक पूरे राज्य में चलेगा। इस दौरान स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से अलग-अलग जिलों में विशेष रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य राज्य में रक्त की कमी को दूर करना और हर जरूरतमंद तक सुरक्षित रक्त पहुंचाना है।
उन्होंने कहा, “अस्पतालों में रक्त की कमी से किसी की सांसें न थमें, यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। इस अभियान के माध्यम से झारखंड को एक जीवनदायिनी राज्य बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है।”
कार्यक्रम के मौके पर मंत्री राधा कृष्ण किशोर, डॉ. इरफान अंसारी, हफीजुल हसन, योगेंद्र प्रसाद महतो, सुदिव्य कुमार, शिल्पी नेहा तिर्की, मुख्य सचिव अविनाश कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।
यह राज्यव्यापी रक्तदान महाअभियान झारखंड स्थापना दिवस समारोहों का एक अहम हिस्सा है, जो “जीवन बचाने और समाज को जोड़ने” के संदेश के साथ पूरे प्रदेश में संचालित किया जा रहा है।




