किचन ब्लास्ट से मचा कोहराम, धुआं भरते ही फंस गए लोग- गोवा क्लब हादसे की चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई

7th December 2025


CENTRAL DESK

गोवा के अरपोरा इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट-कम-नाइट क्लब में रविवार देर रात ऐसा हादसा हुआ जिसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। किचन एरिया में अचानक हुए ब्लास्ट के बाद आग इतनी तेजी से फैली कि लोग समझ ही नहीं पाए कि क्या हुआ। कुछ ही सेकंड में धुआं और लपटें पूरे क्लब में फैल गईं और अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद कई लोग बाहर निकलने के बजाय घबराकर बेसमेंट की ओर भाग गए, जहां धुआं पहले से भर चुका था। क्लब का बेसमेंट कर्मचारियों से भरा हुआ था और धुएं ने निकलने का कोई रास्ता नहीं छोड़ा। इसी वजह से 20 लोगों की मौत दम घुटने से हुई, जबकि तीन लोग आग की लपटों में झुलसकर मारे गए। बाद में दो और लोगों ने दम तोड़ दिया, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 25 हो गई।

घटना अरपोरा गांव के Birch by Romeo Lane क्लब में हुई। किचन में धमाका होते ही आग ने पूरे एरिया को अपनी चपेट में ले लिया। देखते-देखते धुआं क्लब के सभी सेक्शनों में फैल गया और तमाम लोग फंस गए।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस घटना को “राज्य के लिए बेहद दर्दनाक दिन” बताया और उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। वहीं स्थानीय विधायक माइकल लोबो ने कहा कि यह लापरवाही का गंभीर मामला है और राज्य के सभी क्लबों का फायर सेफ्टी ऑडिट किया जाना चाहिए। लोबो के अनुसार, मृतकों में कुछ पर्यटक भी शामिल हैं जबकि अधिकांश वे लोग थे जो क्लब के बेसमेंट में काम कर रहे थे।

गोवा पुलिस के डीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि 25 मृतकों में 4 पर्यटक और 14 कर्मचारी शामिल हैं। सात लोग घायल हैं और उनका इलाज जारी है। आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और फायर विभाग व पुलिस मिलकर इसकी जांच कर रहे हैं। डीजीपी ने यह भी बताया कि अधिकतर मौतें धुएं से दम घुटने की वजह से हुई हैं।

पुलिस कंट्रोल रूम को रात 12:04 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंचीं। कई घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी शवों को बाहर निकाला गया और बांबोलिम स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। यह हादसा एक बार फिर गोवा के क्लबों में सेफ्टी स्टैंडर्ड्स और मॉनिटरिंग पर बड़े सवाल खड़े करता है।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *