19th August 2025
पलामू
पलामू जिले के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए संगठित अपराध गिरोह के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी नेशनल हाईवे पर निर्माण कंपनियों से लेवी (रंगदारी) वसूलने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस, नकदी और चोरी की बाइकें बरामद की हैं।
पुलिस को 18 अगस्त की रात्रि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी हथियारों के साथ बाइक पर सवार होकर फायरिंग की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, पलामू के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान पोखराहा अकड़ाही आहर के समीप नेशनल हाईवे पर दो मोटरसाइकिल पर चार संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया। तलाशी में उनके पास से दो पिस्तौल (एक देशी और एक विदेशी), 50 राउंड जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन, तीन मोटरसाइकिल और ₹22,000 नकद बरामद किए गए। बरामद की गई बाइक में एक स्प्लेंडर प्लस शामिल है, जो सिंगरा गोलीकांड में प्रयुक्त हुई थी।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:
- सहजाद आलम (30 वर्ष), निवासी लाल कोठा, मुस्लिमनगर, थाना शहर, पलामू
- साहिल कुमार (23 वर्ष), निवासी कुम्हार टोली, थाना शहर, पलामू
- रोहित कुमार (24 वर्ष), निवासी अंबेडकर नगर, थाना शहर, पलामू
- फरहान कुरैशी उर्फ शैलु कुरैशी (24 वर्ष), निवासी साहपुर कुरैशी मुहल्ला, थाना चैनपुर, पलामू
अपराधिक पृष्ठभूमि:
- सहजाद आलम पर हत्या व साजिश से संबंधित शहर थाना कांड संख्या 309/2019 दर्ज है।
- रोहित कुमार चैनपुर थाना क्षेत्र के एक हत्या मामले (कांड संख्या 117/2024) में आरोपी है।
- फरहान कुरैशी पर चैनपुर थाना में दो अलग-अलग आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।
महत्वपूर्ण खुलासा:
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि 4 जुलाई 2025 को सिंगरा स्थित फ्लाईओवर निर्माण स्थल पर उन्होंने फायरिंग की थी, जिसमें एक मजदूर घायल हुआ था। यह हमला कुख्यात गैंगस्टर राहुल सिंह के इशारे पर किया गया था। घटना में प्रयुक्त हथियार और बाइक की भी बरामदगी हो चुकी है।
पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है। जिला प्रशासन ने इस कार्रवाई को संगठित अपराध पर बड़ी चोट करार दिया है।




