स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद NCP में हुए शामिल, इस विधानसभा से उतरेंगे मैदान में

27th October 2024

मुंबई

अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद NCP शरद पवार गुट में शामिल हो गये हैं। मिल रही खबरो के मुताबिक वे महाराष्ट्र के अणुशक्ति नगर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। इस बाबत एनसीपी-एससीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा, “फहाद अहमद एक सुशिक्षित युवा मुस्लिम युवक हैं और उसने देशभर में कार्यकर्ता के रूप में काम किया है। लोग चाहते हैं कि हम ऐसे नेताओं को मौका दें। वह पहले समाजवादी पार्टी में था, लेकिन हमारी एसपी से बातचीत हुई और वह हमारी पार्टी में आ गया। हमने उसे अणुशक्ति नगर निर्वाचन क्षेत्र से अपनी पार्टी से टिकट दिया।”

वहीं एनसीपी में शामिल होने के बाद समाजवादी पार्टी नेता और अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद ने कहा कि मैं पहले नेतृत्व दल से मुलाकात करूंगा उसके बाद कुछ कहूंगा। एनसीपी-एससीपी की विचारधारा समाजवादी पार्टी की विचारधारा से अलग नहीं है। मैं शरद पवार साहब का धन्यवाद करूंगा कि उन्होंने अखिलेश यादव से पूछा और कहा कि हम फहाद का नाम एनसीपी-एससीपी के चिन्ह के साथ घोषित करना चाहते हैं। 

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *