Chandil
आस्था और भक्ति के महापर्व छठ पूजा के दौरान चांडिल के शहरबेरा छठ घाट पर हुई दर्दनाक डूबने की घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। इसी घटना में अपनी जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्माओं के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठ पूजा के अवसर पर ट्रस्ट की ओर से आज़ादनगर थाना शांति समिति के सहयोग से जीसू भवन पंप हाउस गेट के पास सहायता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आज़ादनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार उपस्थित रहे।
इस शिविर का उद्देश्य श्रद्धालुओं को घाट तक सुरक्षित पहुंचाने और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाना था। इसी दौरान पूजा से लौट रही एक महिला बेहोश हो गईं, जिन्हें ट्रस्ट के सदस्यों ने तत्परता से सहायता शिविर तक पहुंचाया और चिकित्सकीय मदद दी।

शिविर में व्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए फर्स्ट ऐड, एम्बुलेंस और शुद्ध पेयजल की विशेष व्यवस्था की गई थी। निस्वार्थ भाव से हर वर्ष आयोजित होने वाले इस सेवा शिविर में इस बार भी ट्रस्ट के सदस्य पूरी तत्परता से जुटे रहे।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख हस्तियों में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी, मानगो नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर मुख्तार आलम खान, शाहिद परवेज, सोहेल अख्तर अंसारी, मीडिया इंचार्ज साजिद परवेज, दाईगुट्टू दुर्गा पूजा कमिटी के लाइसेंसी सुरेंद्र शर्मा, डॉ. ताहिर हुसैन, डॉ. मोहम्मद अहमद, आफताब आलम, मीनू खान, हाजी अब्दुल हफीज़, मास्टर सिद्दीक अली, सिराजुल हक, मोहम्मद जमाल उद्दीन, यूनाइटेड बॉयज के अध्यक्ष मोहम्मद अशफाक आलम सहित अनेक समाजसेवी और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
थाना प्रभारी चंदन कुमार ने इस अवसर पर कहा कि, “छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट जैसी संस्थाएं समाज में मानवीयता का जज्बा जिंदा रखती हैं।”
भक्ति, सेवा और संवेदना के इस संगम ने साबित कर दिया कि छठ सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि आस्था, एकता और मानवता की मिसाल है।




