कांग्रेस का राज्यव्यापी मीडिया टैलेंट हंट: 8 जोन के पर्यवेक्षकों की बैठक में तय हुई रणनीति

25th November 2025




RANCHI

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस झारखंड में प्रवक्ता, मीडिया पैनलिस्ट, रिसर्च कोऑर्डिनेटर और प्रचार कोऑर्डिनेटर के चयन के लिए एक बड़े स्तर पर मीडिया टैलेंट हंट चला रही है। इसी अभियान को लेकर आठ जोन में नियुक्त पर्यवेक्षकों की बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में ज़ूम के माध्यम से आयोजित की गई।

बैठक में पूर्वी जोन के प्रभारी अतुल लोधे पाटिल और कोऑर्डिनेटर हामिद हुसैन विशेष रूप से मौजूद रहे। टैलेंट हंट को राज्यभर में प्रभावी तरीके से प्रमोट करने के लिए विभिन्न रणनीतियों और प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की गई।

कमलेश ने कहा कि संचार के हर माध्यम का इस्तेमाल करते हुए कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना जरूरी है, ताकि समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके और अभियान का उद्देश्य सफल हो।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि 27 और 28 नवंबर को सभी जोन के पर्यवेक्षक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा करेंगे। उद्देश्य यह है कि आवेदन की अंतिम तिथि 5 दिसंबर से पहले अधिक से अधिक लोग जुड़ सकें। यह अवसर उन युवाओं और प्रोफेशनल्स के लिए खास है, जिनमें कांग्रेस की विचारधारा के प्रति प्रतिबद्धता, स्पष्ट सोच, भाषा पर पकड़ और प्रभावी संवाद क्षमता है।

बैठक में रविंद्र सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, शमशेर आलम, ज्योति मथारू, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुजनी, सोनाल शांति, अमूल्य नीरज खलको, लाल किशोरनाथ शाहदेव, गजेंद्र सिंह, नलिन मिश्रा, एम. तौसीफ, अनिल ओझा, राकेश किरण महतो, सुनील सिंह, अख्तर अली, चैतू उरांव, शशि भूषण राय, दयामणि बारला, अवधेश प्रजापति, शबाना खातून और प्रशांत पांडे समेत कई नेता उपस्थित थे।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *