सीएम हेमंत सोरेन से कांके आवासीय कार्यालय में मिले आमजन और सामाजिक कार्यकर्ता, समस्याओं के समाधान पर चर्चा

RANCHI

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंगलवार को कांके रोड, रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आमजनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की। इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी-अपनी जन समस्याएं रखीं और उनके समाधान का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने सभी की बातें ध्यानपूर्वक सुनीं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता आम लोगों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान और जन कल्याण योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन है।

इसी अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के लोहरदगा जिला एवं नगर स्तर के कार्यकर्ताओं ने भी मुख्यमंत्री से संवाद किया। बैठक में राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जमीनी स्थिति, लाभुकों तक पहुंच और संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से सरकार की योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने और जरूरतमंदों को लाभ दिलाने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जनता और सरकार के बीच संवाद मजबूत होने से ही विकास योजनाएं प्रभावी ढंग से लागू हो सकती हैं।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *