Central desk
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच पर रविवार को यहूदी समुदाय के त्योहार के दौरान भीषण गोलीबारी की घटना हुई। नॉर्थ बॉन्डी बीच पर चल रहे समारोह के बीच दो हमलावरों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत की खबर है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की है।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि दोपहर के समय बड़ी संख्या में लोग समुद्र तट की रेत पर जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ते नजर आ रहे हैं। वीडियो में लगातार गोलियों की तेज आवाजें साफ सुनी जा सकती हैं, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में भारी दहशत फैल गई।
एक अन्य वीडियो में काले कपड़े पहने दो युवक सड़क पर खड़े होकर हाई पावर हथियारों से फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं। हथियार शॉटगन जैसे बताए जा रहे हैं। आसपास मौजूद लोग चीखते-चिल्लाते हुए सुरक्षित जगह की तलाश में भागते नजर आए।
पुलिस कार्रवाई के दौरान एक हमलावर को गोली मार दी गई, जबकि दूसरे संदिग्ध को जिंदा पकड़ लिया गया। फिलहाल दोनों पुलिस की हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस और इमरजेंसी सर्विसेज की टीमें मौके पर तैनात हैं और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज ने घटना को लेकर बयान जारी करते हुए कहा कि बॉन्डी बीच के हालात बेहद भयावह और दिल दहला देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस और आपातकालीन सेवाएं लोगों की जान बचाने में जुटी हुई हैं और प्रभावित सभी लोगों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं।
प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि उन्होंने न्यू साउथ वेल्स पुलिस कमिश्नर और राज्य के गवर्नर से बात की है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों से बचें और केवल पुलिस द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने करीब 50 गोलियों की आवाजें सुनने की बात कही है, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
गौरतलब है कि यहूदी समुदाय का प्रमुख त्योहार हनुक्का ऑस्ट्रेलिया में बड़े पैमाने पर मनाया जाता है। देश में यहूदियों की मजबूत आबादी है, खासकर सिडनी, मेलबर्न और गोल्ड कोस्ट जैसे शहरों में। इस साल हनुक्का 14 दिसंबर से शुरू हुआ है, जो यहूदी समुदाय के लिए रोशनी और चमत्कार का प्रतीक माना जाता है।

