PATNA
बीजेपी ने बिहार की राजनीति में एक और अहम पद अपने पक्ष में सुनिश्चित कर लिया है। गृह मंत्रालय मिलने के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष का पद भी पार्टी के खाते में जाता दिख रहा है। गया शहर से नौ बार के विधायक और अनुभवी नेता प्रेम कुमार ने सोमवार को 18वीं विधानसभा के स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया।
विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन उन्होंने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी की मौजूदगी में कागजात जमा किए। विपक्ष के पास सिर्फ 35 विधायक हैं और उन्होंने स्पीकर पद के लिए कोई उम्मीदवार उतारने से परहेज किया है, ऐसे में प्रेम कुमार का निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय माना जा रहा है।
प्रेम कुमार का राजनीतिक सफर स्थिर और विवादों से दूर रहा है। वे कृषि, वन एवं पर्यावरण, सहकारिता, पीएचईडी और पीडब्ल्यूडी जैसे कई महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री रह चुके हैं। नीतीश कुमार के विभिन्न कार्यकालों में वे लगातार सरकार का हिस्सा रहे। 2015 में वे विधानसभा में विपक्ष के नेता भी बने थे।
नामांकन के बाद विधानसभा परिसर में उन्होंने मीडिया से कहा कि पार्टी और सहयोगी दलों ने उन पर जो भरोसा जताया है, वह उसके लिए आभारी हैं और पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष के रूप में उनका नाम तय होने के बाद एनडीए खेमे में उत्साह का माहौल है।
बीजेपी इस बार 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और सम्राट चौधरी को गृह मंत्रालय मिलने के बाद अब विधानसभा स्पीकर का पद भी उसके खाते में जाना पार्टी की बढ़ी हुई ताकत का संकेत माना जा रहा है।

