मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में बड़ा ऐलान, बेहतर प्रदर्शन करने वाली महिला को अतिरिक्त फंडिंग

3rd December 2025


PATNA

बिहार की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को लेकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं ने 10 हजार रुपये की शुरुआती सहायता लेकर अपना रोजगार बेहतर तरीके से आगे बढ़ाया है, उन्हें अब सरकार 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त आर्थिक मदद देगी। राज्यपाल ने यह घोषणा बुधवार को विधानमंडल के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए की।

राज्यपाल ने बताया कि यह योजना नीतीश कुमार की पिछली सरकार में शुरू की गई थी और अब नई विधानसभा के गठन के बाद इसे और मजबूत रूप से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य महिलाओं को स्वावलंबी बनाना और उनके छोटे व्यवसायों को स्थायी आय का माध्यम देना है।

अपने लगभग 30 मिनट के संबोधन में राज्यपाल खान ने सरकार की प्राथमिकताओं और आगे की योजनाओं का विस्तृत उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने की दिशा में तेज़ी से काम किया जाएगा—यह एनडीए का प्रमुख चुनावी वादा भी है। साथ ही, उन्होंने बताया कि राज्य के सभी इच्छुक परिवारों के घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने की योजना पर भी सरकार आगे बढ़ रही है।

संयुक्त सत्र के पहले दिन सोमवार और मंगलवार को विधायकों की शपथ और स्पीकर का चुनाव हुआ था। इसके बाद बुधवार से विधान परिषद का सत्र भी शुरू हो गया है। दोनों सदन तीन दिनों की कार्यवाही के बाद शुक्रवार को स्थगित हो जाएंगे। राज्यपाल का भाषण परंपरागत रूप से सरकार के पिछले कार्यों और आगामी एजेंडा का आधिकारिक विवरण होता है।

संयुक्त सत्र से पहले राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राजेंद्र चौक स्थित प्रतिमा स्थल पर आयोजित राजकीय समारोह में दोनों ने माल्यार्पण किया और स्वदेशी कंबल आश्रम की चरखा कातने वाली महिलाओं के बीच साड़ी वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित किया। इसके बाद दोनों नेता राजेंद्र घाट पहुंचे, जहां उन्होंने डॉ. राजेंद्र प्रसाद की समाधि पर पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *