Patna/Bettiah
बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच जन सुराज पार्टी को बेतिया जिले में बड़ा झटका लगा है। वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी दीर्घ नारायण प्रसाद का नामांकन तकनीकी खामियों के कारण रद्द कर दिया गया। जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई, जिसमें कुल 17 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के अनुसार, वाल्मीकिनगर से कुल आठ अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया था, जिनमें से जन सुराज प्रत्याशी दीर्घ नारायण का नामांकन खारिज कर दिया गया।
अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी कई उम्मीदवारों को नामांकन जांच में बाहर का रास्ता दिखाया गया। नरकटियागंज में 18 में से 4 उम्मीदवारों – निर्दलीय नाथु रवि, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के रविंद्र राय, आम आदमी पार्टी के राजीव वर्मा और अपनी जनता पार्टी के आरिफ रेजा का नामांकन रद्द हुआ।
लौरिया में दो, नौतन में दो, चनपटिया में एक, बेतिया में चार और सिकटा में एक अभ्यर्थी का नामांकन अमान्य पाया गया।
नामांकन जांच संबंधित प्रेक्षकों की उपस्थिति में, अभ्यर्थियों या उनके प्रतिनिधियों के समक्ष की गई। रद्द किए गए पर्चों के पीछे अधिकतर मामलों में तकनीकी त्रुटियां या अधूरे दस्तावेज वजह बने।




