आशुतोष चतुर्वेदी बने केंद्रीय सूचना आयुक्त, 15 दिसंबर से संभालेंगे जिम्मेदारी; प्रभात खबर के रहे प्रधान संपादक

13th December 2025

Ranchi

हिंदी पत्रकारिता के वरिष्ठ और अनुभवी पत्रकार आशुतोष चतुर्वेदी को केंद्रीय सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है। वह 15 दिसंबर से अपने पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। वर्तमान में वह देश के प्रतिष्ठित हिंदी दैनिक प्रभात खबर के प्रधान संपादक हैं।

आशुतोष चतुर्वेदी को मीडिया जगत में तीन दशकों से अधिक का लंबा अनुभव है। वह हिंदी पत्रकारिता के उन गिने-चुने नामों में शामिल हैं, जिन्होंने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया—तीनों क्षेत्रों में व्यापक काम किया है। भारत के साथ-साथ विदेशों में भी उन्होंने पत्रकारिता का गहन अनुभव हासिल किया है।

अपने करियर के दौरान उन्होंने इंडिया टुडे और संडे ऑब्जर्वर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ काम किया। इसके अलावा बीबीसी हिंदी से जुड़कर ऑनलाइन पत्रकारिता में भी सक्रिय भूमिका निभाई। अमर उजाला (नोएडा संस्करण) में वह कार्यकारी संपादक के पद पर भी रह चुके हैं।

आशुतोष चतुर्वेदी प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के साथ एक दर्जन से अधिक देशों की विदेश यात्राओं का हिस्सा रहे हैं, जिससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय राजनीति और कूटनीति को करीब से देखने-समझने का अवसर मिला। वह वर्तमान में एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सदस्य भी हैं। केंद्रीय सूचना आयुक्त के रूप में उनकी नियुक्ति को सूचना के अधिकार और पारदर्शिता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *