धनबाद की 16 वर्षीय राज नंदिनी गंभीर बीमारियों से जूझ रही, पिता इलाज के लिए दर-दर भटकने को मजबूर

13th December 2025



DHNABAD

जिले के चिरकुंडा स्थित बाबुडंगाल मोड़ निवासी इन्द्रजीत चक्रवर्ती अपनी 16 वर्षीय बेटी राज नंदिनी के इलाज के लिए पिछले कई वर्षों से लगातार संघर्ष कर रहे हैं। राज नंदिनी गंभीर और जटिल बीमारियों से पीड़ित है, जिससे पूरे परिवार की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है।

परिजनों के अनुसार राज नंदिनी को लगातार ब्लीडिंग और गंभीर गाइनाकोलॉजिकल समस्या है। इसके अलावा वर्ष 2023 में उसे ब्रेन अटैक भी आया था। वह अस्थमा, लिवर से जुड़ी बीमारी और गले में गांठ जैसी समस्याओं से भी जूझ रही है। इन सभी बीमारियों के कारण उसका इलाज लंबा और खर्चीला हो गया है।

इन्द्रजीत चक्रवर्ती अपनी बेटी की देखभाल में ही दिन-रात लगे रहते हैं, जिस वजह से वे नियमित काम भी नहीं कर पा रहे हैं। इलाज के खर्च ने उन्हें लाखों रुपये के कर्ज़ में डुबो दिया है। हालात ऐसे हैं कि रोज़ लगने वाले इंजेक्शन और जरूरी दवाइयों की व्यवस्था करना भी उनके लिए बेहद मुश्किल होता जा रहा है।

परिवार की ओर से सरकार और संबंधित विभागों से मदद की अपील की गई है। मांग की गई है कि स्वास्थ्य विभाग, मुख्यमंत्री राहत कोष या किसी भी सरकारी सहायता योजना के माध्यम से इस परिवार को तत्काल मदद उपलब्ध कराई जाए, ताकि बच्ची का इलाज समय पर हो सके। परिजनों का कहना है कि एक सकारात्मक पहल राज नंदिनी की जान बचाने में निर्णायक साबित हो सकती है।

इन्द्रजीत चक्रवर्ती से मोबाइल नंबर 9304893402 पर संपर्क किया जा सकता है। उनका पता बाबुडंगाल मोड़, पोस्ट चिरकुंडा, जिला धनबाद, झारखंड है।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *