Ranchi/Delhi
झारखंड एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भूमि घोटाले के आरोपों में घिरे ऑटोमोबाइल कंपनी नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह की तलाश में दिल्ली में तड़के छापेमारी की। यह कार्रवाई वसंत विहार स्थित भारत सरकार के एक संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी के सरकारी आवास पर सुबह करीब 4 बजे की गई।
छापा मारने पहुंची टीम स्निग्धा सिंह को पकड़ने में कामयाब नहीं हो सकी—सूत्रों के अनुसार, वह कार्रवाई से कुछ देर पहले ही वहां से निकल गई थीं। हालांकि, एसीबी ने उनके बेटे सनत कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
तकनीकी सेल कर रही थी डिजिटल ट्रैकिंग
एसीबी की तकनीकी सेल पिछले कई दिनों से स्निग्धा सिंह की डिजिटल गतिविधियों, कॉल रिकॉर्ड और लोकेशन पर नजर रख रही थी। इसी दौरान उनकी लोकेशन वसंत विहार स्थित सरकारी आवास में मिलने के बाद एक विशेष टीम तुरंत दिल्ली रवाना की गई।
चल-अचल संपत्तियों की जानकारी सामने आई
एसीबी ने स्पष्ट किया कि सनत कुमार को गिरफ्तार नहीं किया गया है, बल्कि पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में उसने विनय चौबे, विनय सिंह और अपनी मां स्निग्धा सिंह की कई संपत्तियों को लेकर अहम जानकारियां दी हैं।
छापेमारी के दौरान टीम ने कई डिजिटल उपकरण भी जब्त किए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वसंत विहार में C-24 नंबर की एक संपत्ति खरीदी गई थी, जिसके बेनामी निवेश या अवैध गतिविधियों से जुड़ा होने की आशंका है।
मनी लांड्रिंग और अन्य घोटालों की कड़ियां मिलने की उम्मीद
एसीबी अधिकारियों का मानना है कि जब्त किए गए डिजिटल डिवाइस भूमि घोटाले, मनी लांड्रिंग और कथित शराब घोटाले की रकम के निवेश से जुड़ी विस्तृत जानकारी उजागर कर सकते हैं। टीम अब इन डिजिटल साक्ष्यों का फोरेंसिक विश्लेषण शुरू कर चुकी है, जिससे केस में नई कड़ियां खुलने की संभावना है।

