CSR से मांडर में लोगों को मदद, शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा- जाति–धर्म नहीं, जरूरत के आधार पर योजनाओं का लाभ


RANCHI
राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि सरकार की योजनाएं जाति या धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि जरूरतमंदों तक पहुंचाने के उद्देश्य से लागू की जाती हैं। उन्होंने कहा कि जनता की बड़ी जरूरतों के साथ-साथ छोटी-छोटी आवश्यकताओं को पूरा करना भी सरकार की प्राथमिकता है।

बेड़ो के महादानी विवाह मंडप और मांडर प्रखंड कार्यालय में आयोजित बैंक ऑफ इंडिया के CSR कार्यक्रम के तहत महिलाओं के बीच सिलाई मशीन और दिव्यांगजनों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। इस योजना का लाभ बेड़ो, इटकी, लापुंग और मांडर प्रखंड के लाभुकों को दिया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि ट्राई साइकिल मिलने से दिव्यांगजनों को आवागमन में सुविधा होगी, वहीं सिलाई मशीन से महिलाओं को स्वरोजगार का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि सामाजिक दायित्व और रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह पहल की गई है।

मंत्री ने कहा कि वर्ष 2013 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने कंपनी अधिनियम में CSR का प्रावधान किया था, जिसके तहत कंपनियों को अपने कुल मुनाफे का दो प्रतिशत सामाजिक विकास, विशेषकर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में खर्च करना होता है। उन्होंने कहा कि इतने वर्षों बाद भी इस कानून का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है, जो इसकी दूरदर्शिता को दर्शाता है।

इस दौरान मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मनरेगा का नाम बदलने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि नाम बदलने के बजाय मजदूरी दर बढ़ाई जाती, तो यह मजदूरों के लिए अधिक लाभकारी होता। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जाति और धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है।

कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक गुरु प्रसाद गोंड ने कहा कि बेहतर जनप्रतिनिधियों के कारण लोगों को उनका अधिकार मिल पा रहा है और भविष्य में भी मांडर क्षेत्र में CSR कार्यक्रम जारी रहेगा। मांडर में आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच इंटरलॉकिंग मैट का भी वितरण किया गया।

कार्यक्रम में संजीव कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य बेरोनिका, उप प्रमुख मुद्दसिर हक, बेड़ो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष करमा उरांव, इटकी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रमेश महली, लापुंग प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष जयंत बारला, मांडर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मंगा उरांव, अमानत अंसारी, आबिद अंसारी, नसीम, वरनादेत सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी और अन्य लोग उपस्थित थे।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *