नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हादसा, एयरलिफ्ट कर सारंडा से रांची भेजे गए घायल जवान


Ranchi/Chaibasa
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में नक्सल विरोधी सर्च ऑपरेशन के दौरान रविवार शाम नक्सलियों द्वारा बिछाए गए दो आईईडी में क्रमवार विस्फोट हो गया। इस घटना में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया, जहां उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना छोटानागरा थाना क्षेत्र के बलिबा गांव के समीप घने जंगल में हुई। सुरक्षा बल नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे थे, इसी दौरान पहले से प्लांट किए गए आईईडी में विस्फोट हुआ। विस्फोट की चपेट में आने से 209 कोबरा बटालियन के हेड कांस्टेबल अलख दास और हेड कांस्टेबल नारायण दास घायल हो गए।

पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी विस्फोट की यह घटना हुई है। उन्होंने कहा कि अभियान जारी है और पूरे मामले की विस्तृत जानकारी बाद में साझा की जाएगी।

घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है। आसपास के जंगलों में अतिरिक्त बलों की तैनाती कर सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

गौरतलब है कि सारंडा जंगल लंबे समय से नक्सली गतिविधियों का गढ़ रहा है। सुरक्षा बलों के लगातार अभियानों से नक्सली दबाव में हैं और इसी हताशा में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

बताया जा रहा है कि नक्सलियों द्वारा पूर्व वर्षों में जंगलों और पगडंडियों में बिछाए गए पुराने आईईडी आज भी जवानों और ग्रामीणों के लिए बड़ा खतरा बने हुए हैं। सुरक्षा बल लगातार आईईडी की तलाश और उन्हें निष्क्रिय करने का अभियान चला रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *