गोवा हादसे के बाद झारखंड में सख्ती: सभी रूफटॉप बार-रेस्टोरेंट की सप्ताहभर में जांच का आदेश- डॉ. इरफान अंसारी

7th December 2025

Ranchi

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने राज्यभर के अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि रूफटॉप और छतों पर संचालित बार, रेस्टोरेंट और होटलों की तत्काल फायर सेफ्टी और संरचनात्मक सुरक्षा की जांच की जाए।
सभी जिलों को एक सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट सरकार को सौंपनी होगी।

डॉ. अंसारी ने चेतावनी देते हुए कहा, हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

होटल-रेस्टोरेंट को जारी किए गए विशेष निर्देश

सरकार की ओर से होटल, बार और रेस्टोरेंट को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि—

  • किचन की नियमित और सख्त साफ-सफाई की जाए
  • गैस पाइपलाइन, चूल्हा और चिमनी की तकनीकी जांच करवाई जाए
  • सभी फायर सेफ्टी उपकरण और इमरजेंसी एग्जिट पूरी तरह कार्यशील रहें

डॉ. अंसारी ने कहा, जनता की जान-माल की सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी है। किसी भी प्रकार की दुर्घटना रोकने के लिए सरकार और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।”

गोवा हादसे पर चिंता, राज्य में अलर्ट जारी

गोवा में हुई घटना पर गहरी चिंता जताते हुए मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड में है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य के सभी होटल, रेस्टोरेंट, बार और अस्पतालों में अत्यावश्यक फायर सेफ्टी जांच का आदेश दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट एक सप्ताह में जरूरी है। उन्होंने कहा, यदि झारखंड में गोवा जैसी घटना हुई तो संबंधित अधिकारी सीधे जिम्मेदार होंगे। जन-धन की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

पीड़ित परिवारों के लिए सहायता की मांग

मंत्री ने गोवा हादसे में मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रत्येक मृतक परिवार को ₹1 करोड़ मुआवजा देने का आग्रह किया। साथ ही, गोवा सरकार से पर्यटकों की सुरक्षा को और मजबूत करने की अपील की। डॉ. अंसारी ने कहा कि झारखंड और रांची के मृतकों के परिजनों के लिए वे स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर राज्यस्तरीय आर्थिक सहायता सुनिश्चित कराने का प्रयास करेंगे। अंत में उन्होंने कहा, झारखंड सरकार सतर्क है, प्रशासन अलर्ट है, और जनता की सुरक्षा ही सर्वोपरि है।”

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *