मंत्री इरफान ने की घोषणा: नारायणपुर में बनेगा महिलाओं को समर्पित 40 दुकानों वाला प्लास मार्ट कॉम्प्लेक्स

7th December 2025

JAMTARA  

नारायणपुर प्रखंड परिसर में शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने करीब 5 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले प्लास मार्ट कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में जेएसएलपीएस से जुड़ी बड़ी संख्या में महिलाएं, ग्रामीण और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
इस मौके पर नारायणपुर बीडीओ-सह-सीओ देवराज गुप्ता भी मौजूद रहे।

महिलाओं के लिए 40 दुकानों वाला मॉडर्न कॉम्प्लेक्स

शिलान्यास के बाद मंत्री ने बताया कि यहां 40 दुकानों वाला आधुनिक मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा, जो पूरी तरह महिलाओं को समर्पित होगा। इस प्रोजेक्ट का मकसद गांव की महिलाओं को रोजगार, आर्थिक मजबूती और स्थायी आय उपलब्ध कराना है।

व्यवसाय शुरू करने वालों को मिलेगी वित्तीय राहत

कार्यक्रम में डॉ. अंसारी ने कहा कि सरकार महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार नए कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि कॉम्प्लेक्स में दुकान चलाने के लिए चयनित महिलाओं को वित्तीय सहायता भी दी जाएगी, ताकि वे बिना किसी दबाव के आसानी से अपना कारोबार शुरू कर सकें।
उन्होंने कहा— जब महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत होती हैं, तब पूरा समाज मजबूत होता है।”

बीजेपी पर निशाना, कहाएम्स की घोषणा का इंतजार अधूरा रह गया

मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने देवघर में भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा के कार्यक्रम पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि लोगों को उम्मीद थी कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रांची में एम्स निर्माण की घोषणा करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
उन्होंने जामताड़ा में आदिवासी जमीन पर भाजपा कार्यालय बनने के आरोप दोहराते हुए कहा कि वे इसे सदन में जोरदार तरीके से उठाएंगे।

डॉ. अंसारी ने कहा, “हम वर्षों सरकार में रहे, लेकिन निजी कार्यालय बनाने की जरूरत नहीं समझी। भाजपा आज आलीशान इमारतें बना रही है, जबकि हमारे आदिवासी अब भी झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।”कार्यक्रम में बीरबल अंसारी, अजहरुद्दीन अंसारी, कमल अंसारी, निशपति हांसदा, गोपी दत्ता, सरफराज मिर्जा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *