Ranchi
झारखंड के पूर्व मंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि स्मार्ट बिजली मीटरों से जुड़े अचानक बढ़े बिल उपभोक्ताओं के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गए हैं। उन्होंने झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) से मांग की कि सभी गलत और अप्रत्याशित बिलों की तुरंत समीक्षा कर सुधार किया जाए।
बंधु तिर्की के अनुसार, राज्य सरकार की योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलनी चाहिए, लेकिन इसके बावजूद कई परिवारों को 60 से 80 हजार रुपये तक के बिल भेजे जा रहे हैं। कई ऐसे घरों में भारी-भरकम बिल आए हैं जहां सिर्फ कुछ बल्ब, पंखा या टीवी का ही उपयोग होता है।
उन्होंने कहा कि बिजली अब रोजमर्रा की जरूरत है, मगर निगम की अव्यवस्था का खामियाजा आम उपभोक्ता भुगत रहे हैं। खासकर छोटे और कम खपत वाले उपभोक्ता लगातार कार्यालयों के चक्कर लगाने में सक्षम नहीं हैं, और जो लोग सुधार करवाने जाते भी हैं, उन्हें अनावश्यक दौड़भाग झेलनी पड़ रही है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने बिजली विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कि सभी गलत बिलों को तत्काल ठीक किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में किसी उपभोक्ता को इस तरह के अविश्वसनीय बिल न मिलें।

