RANCHI
झारखंड शराब घोटाले की जांच में एसीबी ने अब कमर्शियल टैक्स कमिश्नर और पूर्व उत्पाद आयुक्त IAS अमित कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया है। गुरुवार को भेजे गए समन में उन्हें शुक्रवार को उपस्थित होने के लिए कहा गया है। एसीबी को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकती हैं।
शराब घोटाला मामले में इससे पहले IAS मुकेश कुमार, मनोज कुमार, जमशेदपुर के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और रामगढ़ के डीसी फैज अहमद मुमताज से भी पूछताछ की जा चुकी है। जांच में सामने आया है कि जब अमित कुमार उत्पाद विभाग के आयुक्त थे, तब विभागीय निविदा से जुड़ी विजन और मार्शन कंपनियों में से एक की बैंक गारंटी फर्जी पाई गई थी। इसके बावजूद उनकी ओर से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई।
उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीबी पहले ही तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे समेत 13 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज कर चुकी है। इसी केस में पहली गिरफ्तारी विनय चौबे की हुई थी। एसीबी की एफआईआर के अनुसार, दो प्लेसमेंट एजेंसियों द्वारा दी गई फर्जी बैंक गारंटियों की जांच नहीं होने के कारण राज्य को 38.44 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और शराब घोटाला अंजाम तक पहुंचा।

