रांची बनेगा टेबल टेनिस का नया हॉटस्पॉट, दिसंबर में जुटेंगे देशभर के 2000 खिलाड़ी

1st December 2025




Ranchi

रांची एक बार फिर बड़े खेल आयोजन की मेजबानी के लिए तैयार है। क्रिकेट के जोश के बाद अब शहर दिसंबर में होने वाली यूटीटी 5वीं नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप से सराबोर होने वाला है। यह आयोजन देश के सबसे प्रतिष्ठित टेबल टेनिस इवेंट्स में से एक माना जाता है। इस बार करीब 2000 खिलाड़ी अलग-अलग राज्यों से रांची पहुंचेंगे। पूरा खेलगांव और हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम आठ दिनों तक एक्टिविटी से भरा रहेगा।

6 दिसंबर से शुरू होगी भिड़ंत

भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (TTFI) और झारखंड राज्य टेबल टेनिस संघ (JSTTA) की ओर से यह प्रतियोगिता 6 से 13 दिसंबर 2025 तक आयोजित होगी। अंडर-11 से लेकर अंडर-19 के लड़के-लड़कियों के मुकाबलों के अलावा पुरुष और महिला एकल वर्ग में देश के नामचीन खिलाड़ी उतरेंगे। इस रैंकिंग इवेंट से मिलने वाले TTFI पॉइंट्स खिलाड़ियों के नेशनल टीम चयन में अहम भूमिका निभाते हैं, इसलिए हर टॉप खिलाड़ी यहां अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में है।

स्टेडियम में बन रहा वर्ल्ड-क्लास सेटअप

खेलगांव में तैयारियां पूरी रफ्तार पर हैं।
• सभी 26 टेबल इंस्टॉल हो चुके हैं।
• पैडल टेस्टिंग, लाइटिंग, स्कोरिंग सिस्टम और ऑडियो-विजुअल सेटअप की फाइनल चेकिंग चल रही है।
• सुरक्षा बढ़ाने के लिए अतिरिक्त फोर्स लगाया जाएगा।
• दर्शकों के लिए विशेष गैलरी, डिजिटल स्कोर बोर्ड, मेडिकल यूनिट, रिफ्रेशमेंट जोन और मीडिया सुविधाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

आयोजक दावा कर रहे हैं कि इस बार चैंपियनशिप को पूरी तरह वर्ल्ड-क्लास मॉडल’ पर तैयार किया गया है, ताकि खिलाड़ियों और दर्शकों को एक प्रीमियम अनुभव मिल सके।

रांची बन रहा है खेलों का नया केंद्र

JSTTA के पदाधिकारी जय कुमार सिन्हा ने कहा कि रांची लगातार बड़े स्पोर्ट्स इवेंट्स का हब बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा देगा और झारखंड की मेहमाननवाजी का अनुभव देशभर के खिलाड़ी अपने साथ लेकर जाएंगे।

सीएम हेमंत सोरेन हो सकते हैं मुख्य अतिथि

राज्य सरकार ने आयोजन को पूरा समर्थन देने की बात कही है। उद्घाटन समारोह के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आमंत्रित किया गया है। आयोजन समिति का मानना है कि मुख्यमंत्री की मौजूदगी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएगी और राज्य में स्पोर्ट्स को प्राथमिकता मिलने का संदेश भी देगी।

स्कूलों में भी उत्साह, मीडिया कवरेज के लिए पास जारी

JSTTA ने स्कूलों को आमंत्रित किया है ताकि बच्चे लाइव मुकाबले देखकर टेबल टेनिस में रुचि विकसित कर सकें। मीडिया के लिए भी विशेष पास दिए जाएंगे ताकि कवरेज सुचारू रहे।

आठ दिनों तक चलने वाली यह चैंपियनशिप रांची की स्पोर्ट्स सिटी वाली छवि को और मजबूत करने जा रही है, जहां खेल एक इवेंट नहीं, बल्कि शहर की पहचान बनते जा रहे हैं।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *