Mumbai
मुंबई की हवा इन दिनों तेजी से ज़हरीली होती जा रही है। दिल्ली की तरह अब देश की आर्थिक राजधानी भी खतरनाक प्रदूषण स्तर से जूझ रही है। शहर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ से लेकर ‘गंभीर’ श्रेणी तक पहुंच गई है, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ़ होने लगी है। बढ़ते खतरे को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने तत्काल प्रभाव से GRAP-4 लागू कर दिया है—यह वही चरण है, जो प्रदूषण बेहद गंभीर हो जाने पर लागू किया जाता है।
मुंबई में हवा हुई ज़हरीली, GRAP-4 लागू; शहर के कई इलाकों में AQI 200 के पार
मझगांव, देवनार, मालाड, बोरीवली ईस्ट, चाकाला-अंधेरी ईस्ट, नेवी नगर, पवई और मुलुंड जैसे क्षेत्रों में AQI लगातार ऊंचाई पर है। धूल, औद्योगिक गतिविधियों और भारी ट्रैफिक के कारण प्रदूषण अचानक बढ़ गया है, जिसके चलते मुंबई भी अब उन शहरों में शामिल हो गई है जहां GRAP के सबसे सख्त नियम लागू करना पड़ा है।
निर्माण और औद्योगिक गतिविधियों पर रोक, 50 से अधिक साइटें बंद
GRAP-4 लागू होते ही शहर भर में निर्माण कार्यों पर पूर्ण रोक लगा दी गई है। BMC ने बड़े निर्माण प्रोजेक्ट्स और धूल फैलाने वाली गतिविधियों को तुरंत बंद करने का आदेश दिया है। 50 से ज्यादा निर्माण स्थलों और RMC प्लांट्स को स्टॉप-वर्क नोटिस जारी किए गए हैं। साथ ही छोटी औद्योगिक इकाइयों—जैसे बेकरी और मार्बल कटिंग यूनिट्स—को कम-उत्सर्जन वाली तकनीक अपनाने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रदूषण नियंत्रण के लिए उड़न दस्ते सक्रिय
हर वार्ड में BMC ने विशेष उड़न दस्ते तैनात किए हैं। इंजीनियर, पुलिस और GPS ट्रैकिंग वाहनों से लैस टीमें लगातार मैदान में उतरकर प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों पर नज़र रख रही हैं। निर्माण स्थल, औद्योगिक ज़ोन और धूलभरे इलाकों में GRAP-4 के नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

