विधायक मथुरा महतो ने किया तालाब का शिलान्यास, सूचना न मिलने पर जिप सदस्य नाराज़
KATRAS
बाघमारा प्रखंड के रंगुनी पंचायत स्थित इमली तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया। यह कार्य डीएमएफटी फंड से किया जा रहा है। मौके पर विधायक का ढोल–नगाड़ों और माला पहनाकर स्वागत किया गया, जिसके बाद उन्होंने नारियल फोड़कर कार्य प्रारंभ कराया।
विधायक महतो ने कहा कि तालाब स्थानीय लोगों के लिए छठ समेत कई धार्मिक और सामाजिक आयोजनों का स्थल है। जीर्णोद्धार होने से लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी। अतिक्रमण के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
रंगुनी पंचायत के पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव यादव ने आरोप लगाया कि इमली तालाब पर लगातार अतिक्रमण हो रहा है। उन्होंने कहा कि पहले अंचल अधिकारी ने मापी का आदेश दिया था, लेकिन अब तक मापी नहीं हो पाई है। “तालाब को अतिक्रमण से मुक्त कराना बेहद ज़रूरी है,” उन्होंने कहा।
उधर, शिलान्यास कार्यक्रम में सूचना न मिलने पर जिला परिषद सदस्य मो. इसराफिल उर्फ लाला ने नाराजगी जताई। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रतिनिधि होने के बावजूद उन्हें कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं दी गई, जबकि डीएमएफटी फंड वाली योजनाओं में सभी स्थानीय प्रतिनिधियों का उल्लेख और सूचना अनिवार्य होती है।
मौके पर पवन महतो, रंजीत प्रसाद, गोपी निषाद, असीम दत्ता, काबलू दत्ता, दयानंद महतो, साधु महतो, दुलाल चंद्र बाउरी, फागु भुईयां, संजीत केवट, भागीरथ महतो, गणेश महतो सहित कई लोग मौजूद थे।

