हेमंत सोरेन के ‘सेवा सप्ताह’ की मजबूत शुरुआत, रांची में 20 शिविरों में लगी भीड़, हजारों को योजनाओं का सीधा लाभ

21st November 2025

RANCHI

झारखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष और “सेवा का अधिकार सप्ताह” (21–28 नवंबर 2025) का आगाज़ रांची जिले में बेहद प्रभावशाली तरीके से हुआ। कार्यक्रम के पहले दिन जिले के 20 अलग-अलग स्थानों पर विशाल जनसेवा शिविर लगाए गए, जिनमें सुबह से ही ग्रामीणों और शहरवासियों की भारी भीड़ देखने को मिली।

“आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” पहल के तहत आयोजित इन शिविरों ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि सरकारी सेवाएँ अब जनता तक पहुँचाने का मॉडल सिर्फ कागज़ पर नहीं, जमीन पर भी उतनी ही मज़बूती से लागू है।

एक ही छत के नीचे 20 से अधिक सरकारी सेवाएँ उपलब्ध

इन शिविरों में लोगों को एक ही जगह पर पेंशन, प्रमाणपत्र, राजस्व सेवाएँ, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा, आवास, कल्याणकारी योजनाओं और परिसंपत्ति वितरण जैसी सुविधाएँ दी गईं। कई मामलों में लाभुक वर्षों से लंबित कार्यों को लेकर आए थे, जिनका समाधान मौके पर ही किया गया।

मुख्य सुविधाएँ इस प्रकार रहीं

  • वृद्धावस्था, दिव्यांगता और विधवा पेंशन के नए एवं लंबित स्वीकृति पत्र
  • सोना-सोबरन धोती-साड़ी-लुंगी योजना के तहत वस्त्र वितरण
  • ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर समेत विभिन्न परिसंपत्तियों का वितरण
  • जाति, आय, आवासीय, आधार कार्ड जैसी पहचान संबंधी सेवाओं का त्वरित निष्पादन
  • दाखिल-खारिज, शुद्धि पत्र और अन्य राजस्व दस्तावेजों का ऑन-द-स्पॉट वितरण
  • विभिन्न योजनाओं के आवेदन और जानकारी प्राप्त करने की सुविधा

सैकड़ों लाभुकों ने मौके पर ही लंबित प्रमाणपत्र प्राप्त कर राहत की सांस ली।

20 प्रमुख स्थानों पर शिविर, अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी

जिले के अनगड़ा, बेड़ो, बुंडू, बुढ़मू, चान्हो, ईटकी, कांके, लापुंग, मांडर, नगड़ी, नामकुम, ओरमांझी, राहे, रातु, सिल्ली, सोनाहातु, तमाड़ समेत कुल 20 स्थानों की पंचायतों और नगर क्षेत्रों में शिविर लगाए गए।

हर स्थान पर बीडीओ, सीओ, विभागीय कर्मचारी और जिला स्तरीय अधिकारी पूरी सक्रियता से मौजूद रहे। कई स्थानीय लोग अधिकारियों से पहली बार सीधे मिलकर अपनी समस्याएँ रख सके और त्वरित समाधान पाकर प्रसन्न दिखे।

उपायुक्त ने कोनकी पंचायत में किया निरीक्षण, संतोष जताया

रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने कांके प्रखंड के कोनकी पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने लाभुकों से बातचीत की और सेवाओं के निष्पादन की रफ्तार पर संतोष जताया।

उन्होंने कहा, रजत पर्व के इस वर्ष में सरकार का स्पष्ट संकल्प है कि अंतिम छोर तक योजनाओं का लाभ पहुँचाया जाए। यह शिविर उसी संकल्प को जमीन पर उतारने का सबसे प्रभावी माध्यम हैं।”

28 नवंबर तक इसी तरह चलता रहेगा शिविरों का सिलसिला

सेवा का अधिकार सप्ताह के दौरान अगले सात दिनों तक जिले के हर प्रखंड और वार्ड में इसी तरह के शिविर लगाए जाएंगे। लक्ष्य है कि जिले का कोई भी पात्र नागरिक योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।

आज की सफलता ने इस अभियान को गति दे दी है, और आने वाले दिनों में और अधिक भीड़ और आवेदन की उम्मीद है।

रांची में आज आयोजित शिविरों ने यह स्पष्ट कर दिया कि सरकार की सेवाओं और जनता के बीच की दूरी अब तेजी से घट रही है और यह पूरे हफ्ते जारी रहेगा।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *