दुबई एयर शो में प्रदर्शन के दौरान तेजस फाइटर जेट भीषण हादसे का शिकार, पायलट की मौके पर ही मौत

21st November 2025

 

 ULGULAN DESK

दुबई एयर शो के दौरान भारत का तेजस फाइटर जेट एक गंभीर हादसे का शिकार हो गया। यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर हुई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में तेजस अचानक नीचे आता दिखता है और कुछ ही सेकंड में आग के भारी गोले में तब्दील हो जाता है। भारतीय वायुसेना ने पुष्टि की है कि इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेजस एयर शो में अपने करतब दिखा रहा था, तभी विमान का नियंत्रण बिगड़ गया। वीडियो में पायलट के इजेक्शन की कोई झलक दिखाई नहीं देती। क्रैश के तुरंत बाद काले धुएं का विशाल गुबार उठता देखा गया।

यह तेजस से जुड़ी दूसरी बड़ी दुर्घटना है। इससे पहले साल 2024 में जैसलमेर के पास भी तेजस क्रैश हुआ था।

भारत के निर्यात प्रयासों को झटका

दुबई एयर शो में भारत ने कई उन्नत लड़ाकू विमानों को प्रदर्शित किया था, जिनमें तेजस भी शामिल था। यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब भारत इस स्वदेशी लड़ाकू विमान के निर्यात को लेकर कई देशों से बातचीत कर रहा है। अमेरिका सहित कई देशों ने तेजस में दिलचस्पी दिखाई है। तेजस को हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल्स लिमिटेड (HAL) ने तैयार किया है।

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि क्रैश से पहले विमान लगभग एक मील तक नीचे की ओर उतरता दिख रहा था, जैसे वह नियंत्रण खो चुका हो।

वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दिए

दुर्घटना के बाद भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर बताया कि पायलट की मौत हो गई है और उनकी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं। हादसे की वजह जानने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया गया है।

यह दुर्घटना अल मख्तूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट में हुई, जहां हजारों लोग एयर शो देखने के लिए मौजूद थे। हादसे के बाद क्षेत्र में सायरन की आवाजें सुनाई दीं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि विमान गिरने से किसी और को नुकसान पहुंचा है या नहीं।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *