सीएम हेमंत सोरेन 21 नवंबर से लॉन्च करेंगे ‘आपकी सरकार-आपके द्वार’ अभियान, 15 दिसंबर तक चलेगा

19th November 2025

RANCHI


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 21 नवंबर को पलामू से ‘आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। यह राज्यव्यापी अभियान 15 दिसंबर तक चलेगा। इसी कड़ी में रांची जिले के सभी 305 पंचायतों और नगर निगम क्षेत्र के 53 वार्डों में भी 21 नवंबर से शिविर लगने शुरू हो जाएंगे, जहां आम जनता की समस्याओं को मौके पर सुना और निपटाया जाएगा।

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची, मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर प्रत्येक पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन योजनाबद्ध तरीके से किया जाएगा। इसमें सरकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन लिए जाएंगे और पात्र लाभुकों को सीधे लाभ पहुंचाने की कोशिश होगी।

अधिकारियों को निर्देश – अधिकतम लाभुकों तक पहुंचें

उपायुक्त ने संबंधित सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अधिक से अधिक लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ें और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। साथ ही समन्वय कर कार्यक्रम को सफल बनाने को कहा गया है।

प्रचार-प्रसार पर जोर

प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचलाधिकारियों को शिविरों के व्यापक प्रचार-प्रसार का टास्क दिया गया है, ताकि जिले के सभी योग्य लाभुक कार्यक्रम की जानकारी से अवगत हों और अधिकतम लोग इसमें शामिल हो सकें।

उपायुक्त ने कहा कि पंचायत और गांव स्तर पर शिकायतों के त्वरित निष्पादन और योजनाओं से नए लाभुकों को जोड़ना प्रशासन की प्राथमिकता है।

रांचीवासियों से अपील

उपायुक्त ने रांची जिले के सभी लोगों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी शिविरों में पहुंचें और आवश्यक दस्तावेज—आधार कार्ड, वोटर आईडी, बैंक पासबुक या अन्य पहचान पत्र—साथ लेकर आएं, ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके। साथ ही नोडल अधिकारियों को प्रतिदिन अपने-अपने केंद्रों पर उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

21 नवंबर को जिन पंचायतों और वार्डों में शिविर होगा

(सूची वही रखी गई है)

  • चतरा पंचायत, अनगड़ा
  • खुखरा पंचायत, बेड़ो
  • कांची पंचायत, बुण्डू
  • छापर पंचायत, बुढ़मू
  • पंडरी पंचायत, चान्हो
  • गड़गांव पंचायत, ईटकी
  • उरुगुटू एवं उपरकोनकी, कांके
  • हुल्सु पंचायत, लापुंग
  • बंझीला पंचायत, मांडर
  • नारो पंचायत, नगड़ी
  • हरदाग पंचायत, नामकुम
  • जयडीहा पंचायत, ओरमांझी
  • राहे पंचायत, राहे
  • तारुप पंचायत, रातू
  • हलमाद पंचायत, सिल्ली
  • बारेन्दा पंचायत, सोनाहातू
  • अमलेशा पंचायत, तमाड़
  • वार्ड-1 (सीएमपीडीआई स्कूल के सामने)
  • वार्ड-2 (एदलहातू जोगो पहाड़)

22 नवंबर को जिन पंचायतों और वार्डों में शिविर होगा

(सूची वही रखी गई है)

  • बोंगईबेड़ा पंचायत, अनगड़ा
  • डोरंडा पंचायत, बेड़ो
  • मुरुपीरी पंचायत, बुढ़मू
  • बलसोकरा पंचायत, चान्हो
  • काटमकुली पंचायत, कांके
  • मालसृंग पंचायत, कांके
  • देवरी पंचायत, नगड़ी
  • सोदाग पंचायत, नामकुम
  • बारीडीह पंचायत, ओरमांझी
  • बानापीड़ी पंचायत, रातू
  • हाकेदाग पंचायत, सिल्ली
  • आराहंगा पंचायत, तमाड़
  • रड़गांव पंचायत, तमाड़
  • वार्ड-3 (मोरहाबादी एमटीएस)
  • वार्ड-4 (मंडाटांड़, मोरहाबादी)
Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *